InternationalTop News

डोनाल्ड ट्रंप ने नए एनएसए प्रमुख को नामित किया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, लेफ्टिनेंट जनरल एच.आर.मैक्मास्टर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार प्रमुख नामितgeneral hr mcmaster nsa usa
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, लेफ्टिनेंट जनरल एच.आर.मैक्मास्टर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार प्रमुख नामित
general hr mcmaster nsa usa

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेफ्टिनेंट जनरल एच.आर.मैक्मास्टर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार प्रमुख नामित किया है। वह माइकल फ्लिन की जगह पद्भार संभालेंगे जिन्होंने पिछले सप्ताह रूस के राजदूत के साथ बैठक को लेकर आलोचना का शिकार होना पड़ा था।

ट्रंप ने कहा, “जनरल एच.आर.मैक्मास्टर नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनेंगे। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और उनके पास बेहतरीन अनुभव है।”

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं पिछले दो दिनों से बहुत कुछ पढ़ और देख रहा हूं। उन्हें सेना में सभी सम्मान देते हैं और हम उनका साथ पाकर बहुत सम्मानित हैं।” मैक्मास्टर ने सैन्य इतिहास में पीएचडी की है और वह ‘डीरेलिक्शन ऑफ ड्यूटी’ पुस्तक के लेखक भी हैं।

गौरतलब है कि माइकल फ्लिन के इस्तीफा देने के बाद सेवानिवृत्त वाइस एडमिरल रॉबर्ट हॉर्वर्ड को भी इस पद की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इसे ठुकरा दिया था।

=>
=>
loading...