Business

टीसीएस के नए अंतरिम चेयरमैन बने इशात हुसैन

इशात हुसैन, टीसीएस, अंतरिम चेयरमैन, साइरस मिस्त्री, टाटा, सेंट स्टीफन्स कालेजइशात हुसैन
इशात हुसैन, टीसीएस, अंतरिम चेयरमैन, साइरस मिस्त्री, टाटा, सेंट स्टीफन्स कालेज
इशात हुसैन

मुंबई| टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार को कहा कि इशात हुसैन कंपनी के निदेशक मंडल के नए अंतरिम चेयरमैन होंगे। कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह तत्काल प्रभाव से साइरस मिस्त्री की जगह पद संभालेंगे।

टाटा संस ने कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 169 के तहत विशेष नोटिस जारी कर साइरस मिस्त्री को टीसीएस के निदेशक पद से हटाने के मुद्दे पर विचार के लिए शेयरधारकों की असाधारण आमसभा बुलाई है।

कंपनी ने जारी बयान में कहा, “नए चेयरमैन की नियुक्ति तक हुसैन (69) कंपनी के चेयरमैन पद पर रहेंगे।” टाटा संस ने पिछले महीने मिस्त्री (48) को यह कहते हुए हटा दिया था कि उन्होंने विभिन्न कारणों से उन्होंने बोर्ड का विश्वास खो दिया है।

इंग्लैंड एंड वेल्स के इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से प्रशिक्षित चार्टर्ड अकाउंटेंट हुसैन ने दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कालेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली थी। अभी वह टाटा इंडस्ट्रीज व टाटा स्टील के निदेशक हैं। इसके अलावा वह टाटा समूह की कंपनी वोल्टास और टाटा स्काई के चेयरमैन भी हैं।

=>
=>
loading...