Regional

झारखंड : रैगिंग करने पर कृषि विश्वविद्यालय के 3 छात्र निष्कासित

झारखंड, रांची, रैगिंग, कृषि विश्वविद्यालयRAGGING

 

  झारखंड, रांची, रैगिंग, कृषि विश्वविद्यालय
RAGGING

रांची | एक जूनियर छात्र की रैगिंग के आरोप में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के तीन छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि वानिकी विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र की शिकायत पर स्थानीय कांके थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी तीनों आरोपी छात्र फरार हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, तृतीय वर्ष के पांच छात्रों ने प्रथम वर्ष के आठ छात्रों को बुलाया। उन्होंने जूनियर छात्रों को शराब पीने को मजबूर किया। एक छात्र का बाल मुड़वा दिया और बाद में एक सुसाइड नोट लिखने को मजबूर किया। परिजनों को किसी तरह घटना के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को जानकारी दी।

तीन निष्कासित छात्रों के नाम फिरोज अहमद, प्रशांत कुमार और प्रताप सिंह हैं। कांके से एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”

=>
=>
loading...