National

जेटली के फेसबुक पर नए फोटो में कालाधन मुक्त भारत की वकालत

117490-arun-jaitley-in-australia

नई दिल्ली| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को अपने फेसबुक पृष्ठ का कवर फोटो बदला और इस फोटो में कहा गया है कि भारत में अब कालाधन नहीं रह सकता।

कवर फोटों में कहा गया है, “भारत में अब कालाधन नहीं रह सकता। ईमानदारी, और नैतिकता भारत के विकास के लिए जरूरी है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी, जिसके तहत 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा था कि कालाधन, नकली नोट और आतंकवादियों को वित्तपोषण रोकने के लिए यह कदम आवश्यक था।

जेटली ने बुधवार को संसद को भी विजय माल्या जैसे बड़े डिफाल्टरों के बारे में सरकार के रुख के बारे में जानकारी दी।

जेटली ने राज्यसभा में कहा, “विजय माल्या की किंगफिशर को ऋण को बट्टेखाते में डाला जा चुका है, लेकिन सरकार ने अभी भी इस मामले को छोड़ा नहीं है।”

बंद किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या पर भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले 17 बैंकों के एक संघ का 9,000 करोड़ रुपये बकाया है।

माल्य देश छोड़ चुके हैं और उन्हें अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar