Top News

जापान का माउंट आसो ज्वालामुखी फटा

जापान का माउंट आसो ज्वालामुखी फटाटोक्यो। जापान के कुमामोटो प्रांत में सबसे बड़े और सक्रिय ज्वालामुखी में से एक माउंट आसो सोमवार को फट गया। हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि यह प्रस्फुटन ज्यादा बड़ा नहीं है।  

सामचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के मौसम विभाग ने कहा कि 23 अक्टूबर के बाद सोमवार को माउंट आसो पहली बार फटा। इस बार धुएं का गुबार लगभग 700 मीटर ऊंचे तक उठा।

माउंट आसो जापान के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी में से एक है।

ज्वालामुखी का विशाल कुंड (कैलडेरा) एक प्राचीन विस्फोट के बाद बना था।

=>
=>
loading...