Uttar Pradesh

जहरीली शराब ने ली 5 लोगो की जान

जहरीली शराब, बलिया, पुलिस, यूपीजहरीली शराब
जहरीली शराब, बलिया, पुलिस, यूपी
जहरीली शराब

बलिया। यूपी के बलिया जिले में शराब पीने के बाद पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने कहा है कि मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में 55 साल के साधु, 40 साल के शिवकुमार, 40 साल के ऐनुद्दीन, 55 साल के मोहन तथा 50 साल के शम्भू  नामक व्यक्तियों की कल शराब पीने के बाद संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि शिव कुमार, ऐनुद्दीन तथा शम्भू के परिजन ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शवों का कल अंतिम संस्कार कर दिया। साधु तथा मोहन के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में बलिया शहर के कोतवाल सुनील कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है तथा प्रकरण की विस्तृत जांच करने के लिये शहर के क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया है।

इस बीच, जिलाधिकारी गोविन्द राजू एन. एस. ने बताया कि इस मामले में आबकारी विभाग की भूमिका की जांच के साथ ही पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिये गये हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht