मुख्य समाचार

जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध के खिलाफ कोच्चि में प्रदर्शन

कोच्चि | तमिलनाडु के 300 से ज्यादा सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवरों ने शुक्रवार को जल्लीकट्टू पर से प्रतिबंध हटाए जाने की मांग को लेकर इन्फोपार्क परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इन्फोपार्क परिसर के सामने मुख्य मार्ग पर आईटी पेशेवरों और पास की दूसरी कंपनियों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में हाथों में तख्तियां लेकर और मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। बाद में इस भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया।

इस दौरान एक आईटी पेशेवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कोई अदालत या कोई सरकार बैल को काबू में करने के खेल में हस्तक्षेप नहीं कर सकती, यह युगों से तमिल संस्कृति का हिस्सा रहा है। यह आगे जाना चाहिए। ”

इससे पहले दिन में, सर्वोच्च न्यायालय ने जल्लीकट्टू पर एक सप्ताह तक फैसला नहीं सुनाएं जाने पर अपनी सहमति दे दी। अदालत ने यह सहमति बैल को काबू में करने के खेल जल्लीकट्टू के मद्देनजर तमिलनाडु में हो रहे बड़ी स्तर पर विरोध को देखते हुए दी।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht