Top Newsमुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: बीजेपी मंत्रियों से नाराज महबूबा ने छोड़ी कैबिनेट मीटिंग

पुलिस अधिकारी की नहीं 'विश्वास' की हत्या हुई, महबूबाmehbuba mufti
महबूबा मुफ्ती, पीडीपी-बीजेपी गठबंधन, जम्मू-कश्मीर, गठबंधन सरकार, कश्मीर पुलिस
mehbuba mufti

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में पहली बार गंभीर दरार नजर आ रही है। शुक्रवार को हुई एक कैबिनेट मीटिंग से मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती नाराज होकर बाहर चली गईं। बताया जा रहा है कि कैबिनेट के बीजेपी मंत्रियों के साथ मतभेद के कारण मुख्यमंत्री बैठक से बाहर गईं। जानकारी के मुताबिक, कश्मीर पुलिस सेवा (KPS) को नए सिरे से गठित किए जाने के मुद्दे पर यह विवाद हुआ।

सूत्रों के मुताबिक उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह सहित सभी बीजेपी मंत्री कश्‍मीर पुलिस सेवा को पुनर्गठित किए जाने का विरोध कर रहे हैं। इसी बात को लेकर मुख्यमंत्री नाराज हो गईं। सूत्रों ने बताया कि किसी भी तरह के टकराव की स्थिति से बचने के लिए बीजेपी के मंत्री भी महबूबा से मिलने तत्काल मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।

2014 के विधानसभा चुनाव के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने की स्थिति में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन ने जम्‍मू-कश्‍मीर में सरकार बनाई थी। महबूबा के पिता मुफ्ती मुहम्मद सईद इस गठबंधन सरकार के मुखिया बने। उनके निधन के बाद महबूबा मुख्यमंत्री पद पर बैठीं।

=>
=>
loading...