Top NewsUttar Pradesh

जनहित में कोई भी कदम उठाने से हिचकेंगे नहीं : योगी  

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, आदित्यनाथ योगी, योगी, राजधानी लखनऊ

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गुरुवार को राजधानी लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज हो। इसके लिए वह व्यवस्थाओं का जायजा लेने आए हैं। जो भी जनहित में होगा, उसके लिए कोई भी कदम उठाने में वह हिचकेंगे नहीं।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, आदित्यनाथ योगी, योगी, राजधानी लखनऊ

निरीक्षण के दौरान योगी ने कहा, “वह थाने की व्यवस्था देखने आए हैं। उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ बदलने वाला है। यह तो केवल पहला निरीक्षण है, अंतिम नहीं।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी हाल में पुलिस का मनोबल नहीं गिरने दिया जाएगा।

इस दौरान हजरतगंज कोतवाली में लखनऊ एसएसपी मंजिल सैनी भी मौजूद थीं। योगी ने महिला पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सूबे का मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद आदित्यनाथ ने अचानक ही लालबहादुर शास्त्री भवन पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया था।

=>
=>
loading...