National

जंगी जहाज ‘आईएनएस चेन्नई’ नौसेना में शामिल

मुंबई, रक्षा मंत्री, मनोहर पर्रिकर, आईएनएस चेन्नई, नौसेनाINS-CHENNAI

 

 मुंबई, रक्षा मंत्री, मनोहर पर्रिकर, आईएनएस चेन्नई, नौसेना
INS-CHENNAI

मुंबई| रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने स्वदेशी जंगी जहाज ‘आईएनएस चेन्नई’ को यहां सोमवार को नौसेना में शामिल किया। पर्रिकर ने कहा, “भारतीय नौसेना के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है।”

इस जहाज का निर्माण मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (एमडीएल) ने किया है। इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा, पश्चिमी नौसेना कमान के शीर्ष अधिकारी और अन्य हस्तियां मौजूद थीं।

इस श्रेणी में पहले जंगी जहाज आईएनएस कोलकाता को 16 अगस्त, 2014 को और दूसरे आईएनएस कोच्ची को 30 सितंबर, 2015 को नौसेना में शामिल किया गया था।संचालन के बाद आईएनएस चेन्नई की कमान पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के पास होगी।

=>
=>
loading...