Science & Tech.

चीन में मुड़ने वाली सीटों से युक्त बुलेट ट्रेन बनी

चीन, बुलेट ट्रेन, चांगचुन, रेलवे, मैनेजरBullet-Train
चीन, बुलेट ट्रेन, चांगचुन, रेलवे, मैनेजर
Bullet-Train

चांगचुन। चीन ने दिन और रात संचालन सेवाओं के मद्देनजर यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए एक ऐसी बुलेट ट्रेन विकसित की है, जिसमें सोने वाली सीटों को मोड़कर बैठने वाला बनाया जा सकता है। ट्रेन के एक निर्माता ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिलिन प्रांत की राजधानी चांगचुन में स्थित सीआरआरसी चांगचुन रेलवे व्हेकल कॉर्पोरेशन कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि काले और सफेद रंग में निर्मित किए जाने के कारण इस ट्रेन का उपनाम पांडा रखा गया है। मैनेजर ने बताया कि इन ट्रेनों पर 16 डिब्बों के अलावा 13 सीटों या बेडों से लैस हैं। रात में सीटों को फैलाकर बेड बनाया जा सकता है और दिन में आम सीटों की तरह उन पर बैठा जा सकता है।

=>
=>
loading...