Business

चीन ने ब्राजील के मांस आयात से प्रतिबंध हटाया

चीन ने ब्राजील के आयातित मांस, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मांस, आयात पर प्रतिबंधmeat import

ब्रासीलिया। चीन ने ब्राजील के आयातित मांस के लिए अपने बाजार दोबारा खोलने का फैसला कर लिया है। चीन उन देशों में से एक था जिसने ब्राजील की कंपनियों द्वारा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मांस बेचे जाने की खबर के खुलासे के बाद इसके देश में आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था।

चीन ने ब्राजील के आयातित मांस, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मांस, आयात पर प्रतिबंध
meat import

ब्राजील के कृषि मंत्री ब्लेरो मैगी ने शनिवार को जारी बयान में कहा, “चीन ने ब्राजील के मांस के लिए अपने बाजार को पूरी तरह से दोबारा खोलने का फैसला किया है।”

ब्राजील में प्रसंस्कृत मांस के लिए चीन अग्रणी बाजारों में से एक है। यह विश्व का सबसे अग्रणी बीफ और पॉल्ट्री निर्यातक और चौथा पॉर्क निर्यातक देश भी है। चीनी प्रशासन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने ब्राजील के बीफ के आयात पर लगे प्रतिबंध को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया है।

=>
=>
loading...