International

चीन को ट्रंप प्रशासन से रिश्तों में मजबूती की उम्मीद

China-Trumpबीजिंग । अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही चीन ने अपनी तीव्र कूटनीति का परिचय देते हुए आगामी प्रशासन से संबंधों की बेहतरी की उम्मीद जताई है। चीन ने कहा कि वह अमेरिकी की नई सरकार के साथ एक नए प्रारंभिक बिंदु से सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती के प्रयासों को जारी रखेंगे। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यह टिप्पणी अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले बीजिंग में गुरुवार को एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में की।

चीन-अमेरिकी संबंधों को दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों में से एक बताते हुए हुआ ने कहा कि चीन बगैर संघर्ष व टकराव और आपसी सम्मान व सहयोग के सिद्धांतों के साथ नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने को तैयार है।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht