International

चीन एक बार फिर थाड तैनाती का विरोध किया

बीजिंग, चीन, दक्षिण कोरिया , मिसाइल, पीढ़ी, तैनाती

बीजिंग, चीन, दक्षिण कोरिया , मिसाइल, पीढ़ी, तैनाती

बीजिंग। चीन ने एक बार फिर दक्षिण कोरिया में उन्नत अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली का विरोध किया। उसने दक्षिण कोरिया और अमेरिका दोनों से इसे रोकने को कहा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने टर्मिनल हाई एल्ट्यिूड एरिया (थाड) प्रणाली की तैनाती के लिए स्थान अधिग्रहण को लेकर बुधवार को लोटे ग्रुप से एक सौदा किया है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि चीन ने थाड तैनाती पर कई बार चिंता जताई है और इसका दृढ़तापूर्वक विरोध किया है। उन्होंने कहा, “हम एक बार फिर सभी पक्षों से चीन की वाजिब चिंताओं पर गौर करने और थाड तैनाती की प्रक्रिया को रोकने का आग्रह करते हैं।”

चीन की तीसरी पीढ़ी की सतह से हवा में प्रहार करने वाली मिसाइल प्रणाली तैयार है जहां चीन की सेना पीएलए दक्षिण कोरिया में अत्याधुनिक अमेरिकी थाड मिसाइल रोधी प्रणाली की तैनाती का मुकाबला करने के लिए कई मिसाइलों को व्यापक रूप से उन्नत करने की तैयारी कर रही है. दक्षिण कोरिया को चीन बड़े सुरक्षा खतरे के तौर पर देखता है.

=>
=>
loading...