International

चीन, अमेरिका के बीच साइबर अपराधों पर तीसरी उच्चस्तरीय वार्ता

चीन, अमेरिका, साइबर अपराध,cyber crime

 

चीन, अमेरिका, साइबर अपराध,
cyber crime

बीजिंग। चीन और अमेरिका साइबर अपराध और इससे संबंधित मामलों पर तीसरी उच्चस्तरीय वार्ता इस सप्ताह अमेरिका में आयोजित होगी।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चीन के स्टेट काउंसलर और सार्वजनिक सुरक्षा के मंत्री गुओ शेंगकुन इस वार्ता में सहअध्यक्ष के तौर पर शामिल होने के लिए मंगलवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे और वहां शुक्रवार तक रहेंगे।

गुओ और अमेरिकी अटार्नी जनरल लोरेटा लिंच और होमलैंड सुरक्षा के सचिव जे जॉनसन की सहअध्यक्षता में साइबर अपराधों पर पहली चीन-अमेरिका उच्चस्तरीय वार्ता पिछले साल दिसंबर में वाशिंगटन में और दूसरी वार्ता इस साल जून में बीजिंग में आयोजित की गई थी।

=>
=>
loading...