International

न्यू साउथ वेल्स के साथ सहयोग बढ़ाने पर जोर

प्रधानमंत्री ली केकियांग, चीनी प्रधानमंत्री, न्यू साउथ वेल्स, आस्ट्रेलिया, व्यापार, अर्थव्यवस्था

सिडनी चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने आस्ट्रेलियाई राज्य न्यू साउथ वेल्स के सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। ली ने यह टिप्पणी न्यू साउथ वेल्स की प्रमुख राजनयिक ग्लेडिस बेरजिकलियान से अपनी पांच दिवसीय आस्ट्रेलिया की यात्रा के दौरान की।

प्रधानमंत्री ली केकियांग, चीनी प्रधानमंत्री, न्यू साउथ वेल्स, आस्ट्रेलिया, व्यापार, अर्थव्यवस्था

ली ने कहा, “हम चीनी कंपनियों को न्यू साउथ वेल्स के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें ऊर्जा एवं संसाधन, कृषि व पशुपालन, वित्त, विज्ञान और तकनीक व नई खोजों में सहयोग का विस्तार करने के लिए प्रोत्सहित करते हैं।” उन्होंने कहा कि चीन ने अपनी कंपनियों से व्यापार, अर्थव्यवस्था निवेश, संस्कृति, शिक्षा, पर्यटन के क्षेत्र में भी आदान-प्रदान बढ़ाने का आग्रह किया है।

ली की यात्रा को लाभदायी बताते हुए बेरजिकलियान ने कहा कि न्यू साउथ वेल्स ने चीन-आस्ट्रेलिया की मित्रता को समृद्ध व गहरा किया है और वह चीन-आस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते द्वारा प्रदान किए गए अवसर का इस्तेमाल चीन के साथ वित्तीय, मेडिकल केयर, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने में करेगा।

=>
=>
loading...