Regional

गोवा में भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी

गोवा में विधानसभा चुनाव, भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारीBJP-Logo
गोवा में विधानसभा चुनाव, भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
BJP-Logo

नई दिल्ली| गोवा में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी दूसरी सूची सोमवार को जारी कर दी। इसमें सात उम्मीदवारों के नाम हैं। भाजपा की केंद्रीय निर्वाचन समिति ने रविवार को बैठक के दौरान पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी।

बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे।

समिति ने घोषणा की है कि मायेम विधानसभा सीट से प्रवीण जांत्ये, पोरिएम से विश्वजीत के.राणे, वालपोई से सत्यविजय एस.नाईक, पोंदा से सुनील एन.देसाई, करटोरिम से आर्थर डिसिल्वा, वेलिम से विनय तारी तथा कानाकोना से विजय ए.पई उम्मीदवार होंगे।

भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची 12 जनवरी को जारी की थी, जिनमें 18 मौजूदा विधायकों के नाम थे। गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं। भाजपा 36 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बाकी चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा वह जल्द कर सकती है।

=>
=>
loading...