City Newsलखनऊ

गोरखपुर-चंडीगढ़ के बीच 17 फेरे करेगी साप्ताहिक विशेष गाड़ी

trainलखनऊ। रेल प्रशासन ने होली एवं ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए गोरखपुर-चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 17 फेरों में किए जाने का निर्णय लिया है।

इस विशेष गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का दो, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के पांच एवं एस.एल.आर. के दो कोचों सहित कुल 21 कोच लगेंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेल प्रशासन के निर्णय के तहत 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी चंडीगढ़ से प्रत्येक गुरुवार 09, 16, 23, 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल 04, 11, 18, 25 मई 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून को तथा 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार 10, 17, 24, 31 मार्च, 07, 14, 21, 28, अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जून को चलाई जाएगी।

इसी तरह 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी चंडीगढ़ से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अंबाला कैंट से 00.10 बजे, सहारनपुर से 01.55 बजे, मुरादाबाद से 05.45 बजे, बरेली से 07.10 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 11.30 बजे, गोंडा से 14.40 बजे छूटकर गोरखपुर 17.30 बजे पहुंचेगी।

यादव ने बताया कि 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से 22.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोंडा से 00.37 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.30 बजे, बरेली से 07.15 बजे, मुरादाबाद से नौ बजे, सहारनपुर से 12.05 बजे, अंबाला कैंट से 13.25 बजे छूटकर चंडीगढ़ 14.25 बजे पहुंचेगी।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar