Jobs & Career

गुजरात के विवि में लेक्चरर व असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती

20 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन, स्वच्छ भारत मिशन में सलाहकार पद के लिए आवेदनjob

अहमदाबाद/नई दिल्‍ली। गुजरात की द महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा को 17 लेक्चरर और 55 असिस्टेंट प्रोफेसर की दरकार है। ये भर्तियां यूनिवर्सिटी के विभिन्न फैकल्टी/ कॉलेज/ संस्थानों के लिए हैं। संस्थान ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

गुजरात विवि, लेक्चरर व असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती

आरक्षण से जुड़े सभी लाभ केवल गुजरात के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार तीन मई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। योग्यता, वेतन और आवेदन की पूरी जानकारी इस प्रकार है :

यह भी पढ़ें- एम्स में 59 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए करें आवेदन

असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 54

विभाग/ संस्थान के आधार पर रिक्तियों का विवरण

पर्शियन उर्दू एंड अरेबिक, पद : 02 (अनारक्षित-01)

फिलॉस्फी, पद : 01 (अनारक्षित)

लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, पद : 01 (अनारक्षित)

बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, पद : 01 (अनारक्षित)

कोऑपरेटिव एंड रूरल मैनेजमेंट, पद : 01 (अनारक्षित)

बॉटनी, पद : 02 (अनारक्षित-1)

अप्लाइड मेकेनिक्स एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, पद : 05 (अनारक्षित-02)

मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 03 (अनारक्षित-02)

मेटर्जिकल एंड मेटेरियल्स इंजीनिर्यंरग, पद : 02 (अनारक्षित-01)

केमिकल इंजीनियरिंग, पद : 02 (अनारक्षित-01)

वाटर रिसोर्सेज इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, पद : 01 (अनारक्षित)

म्यूजियोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता (एजुकेशन के लिए)

न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ आट्र्स/ ह्यूमैनिटीज/ साइंसेज/ कॉमर्स में मास्टर डिग्री और इतने ही अंकों के साथ एमएड की डिग्री प्राप्त हो। या न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ एजुकेशन में एमए और बीएड डिग्री हो।

योग्यता (इंजीनियरिंग विषयों के लिए)

संबंधित विषय में बीई/ बीटेक और एमई/ एमटेक डिग्री हो। बीई/ बीटेक और एमई/ एमटेक में से कोई एक डिग्री प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ पास होनी चाहिए।

योग्यता (शेष विषयों के लिए)

अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और न्यूनतम 55 फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।

यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा (स्लेट/ सेट) में पास हो।

यूजीसी द्वारा वर्ष 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नेट/ स्लेट/ सेट में पास होने से छूट होगी।

जिन विषयों के लिए नेट/ स्लेट/ सेट का आयोजन नहीं होता, उन विषयों के लिए नेट/ स्लेट/ सेट में पास होना अनिवार्य नहीं है।

लेक्चरर, कुल पद : 17

विभाग के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण

सिविल (इंजीनियरिंग पद : 06 (अनारक्षित-02)

मेकेनिकल (इंजीनियरिंग पद : 03 (अनारक्षित-01)

इलेक्ट्रिकल (इंजीनियरिंग पद : 04 (अनारक्षित-02)

पेट्रो केमिकल टेक्नोलॉजी, पद : 04 (अनारक्षित-01)

योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ संबंधित विषय में बीई या बीटेक की डिग्री हो।

सूचना : एमई/ एमटेक की डिग्री होने पर बीई/ बीटेक या एमई/ एमटेक में से किसी एक डिग्री में प्रथम श्रेणी को देखा जाएगा।

वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6000 रुपये।

चयन प्रक्रिया (सभी पदों के लिए) : इंटरव्यू द्वारा योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।

आवेदन शुल्क

1500 रुपये। इसका भुगतान क्रेडिट/ डेबिट कार्ड या नेट र्बैंंकग के द्वारा किया जा सकता है।

यहां भेजें फॉर्म का प्रिंटआउट: द महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, प्रतापगंज, वडोदरा, गुजरात

खास तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख

03 मई 2017 (शाम 6 बजे तक)

डाक से प्रिंटआउट स्वीकार होंगे : 12 मई 2017 तक

अधिक जानकारी यहां

फोन : 0265-2792032

=>
=>
loading...