Jobs & Career

कैंपस प्लेसमेंट में छात्र को मिला 40 लाख का पैकेज

यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, कैंपस प्लेसमेंट, एमसीए के एक छात्र, 40 लाख का पैकेजuniversity of hyderabad
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, कैंपस प्लेसमेंट, एमसीए के एक छात्र, 40 लाख का पैकेज
university of hyderabad

हैदराबाद। यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद के एमसीए के एक छात्र को एक जापानी कंपनी वर्क्स ऐप्लिकेशंस कंपनी लि. ने 40 लाख रुपये सालाना का मोटा पैकेज ऑफर किया है। वर्क्स ऐप्लिकेशंस कंपनी लि. का मुख्यालय तोक्यो में है। यह एक ईआरपी सिस्टम निर्माता कंपनी है। मौजूदा समय में इसकी शाखाएं सिंगापुर, शंघाई, चेन्नै, लॉस एंजिलस और न्यू यॉर्क में है। दुनिया भर में फैसली कंपनी की शाखाओं में 2800 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद को इस नाम से भी जाना जाता है) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है, स्कूल ऑफ कंप्यूटर ऐंड इंफर्मेशन साइसेंज, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद के एमसीए कोर्स के छात्र रविचंद्र मांगीपुडी को कंपनी ने ऑफर दिया है। वह रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट इंजिनियर के तौर पर कंपनी की सिंगापुर यूनिट में काम करेंगे। रविचंद्रा ने बताया, ‘मैं ऑफर मिलने के बाद खुश हूं। यूनिवर्सिटी की फैकल्ट बहुत अच्छी है। इस यूनिवर्सिटी से कोर्स करना मेरे लिए अच्छा साबित हुआ। यूनिवर्सिटी में रिसर्च पर भी काफी ध्यान दिया जाता है।’

विशाखापट्टनम के रहने वाले मांगीपुडी ने बताया कि बीएससी के दौरान एक ऑनलाइन कोर्स करने के बाद कंप्यूटर्स में उनकी दिलचस्पी बढ़ी। उन्होंने बताया, ‘यूनिवर्सिटी में फैकल्टी-स्टूडेंट रेशियो बहुत अच्छा है जिससे शिक्षकों को छात्रों पर ज्यादा ध्यान देने का मौका मिलता है। इसके अलावा विशिष्ट तकनीक में प्रॉजेक्ट्स कराया जाता है, जिससे छात्र की योग्यता काफी बढ़ जाती है।’

=>
=>
loading...