Business

केपीएमजी, माइक्रोसॉफ्ट ने डिटिजल सेवाओं के लिए मिलाया हाथ

केपीएमजी, माइक्रोसॉफ्ट, आईओटी, एंटरप्राइज एंड पार्टनर ग्रुपMICROSOFT

 

केपीएमजी, माइक्रोसॉफ्ट, आईओटी, एंटरप्राइज एंड पार्टनर ग्रुप
MICROSOFT

नई दिल्ली| केपीएमजी और माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को रणनीतिक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सलाहकार भागीदारी की घोषणा की, ताकि देश के बड़े और मध्यम उद्यमों के डिजिटल परिवर्तन में तेजी आए। यह आईओटी सलाहकार उद्योगों को क्लाउड आधारित समाधान, आईओटी के माध्यम से परिचालन अंतर्दृष्टि उत्पन्न करने, बेहतर ग्राहक संबंध प्रबंधन और विश्लेषण, संगठनात्मक चपलता में सुधार और कार्यबल की गतिशीलता में वृद्धि करने में मदद करेगा।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के महाप्रबंधक (एंटरप्राइज एंड पार्टनर ग्रुप) पीटर गार्टनबर्ग ने एक बयान में कहा, “आईओटी सलाहकार आईटीओ उपयोग परिदृश्य को परिभाषित करने तथा उसे वांछित व्यापार में लागू करने में मदद करेगा।”

केपीएमजी की भारत में डिजिटल परामर्श की साझीदार और प्रमुख, रचना नाथ का कहना है, “केपीएमजी भारत में माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्टविटी टूल्स, इंटेलीजेंट क्लाउड, ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा के साथ अन्य क्षेत्र में भी अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा।”

=>
=>
loading...