मुख्य समाचार

कश्मीर: विधान परिषद चुनाव के लिए आठ ने नामांकन भरे

जम्मू एवं कश्मीर के ऊपरी सदन विधान परिषद, छह सीटों के चुनावJammu-and-Kashmir-Assembly

जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर के ऊपरी सदन यानी विधान परिषद में खाली छह सीटों के चुनाव के लिए बुधवार को आठ लोगों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए। नामांकन-पत्र दाखिल करने वालों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार यासिर रेशी और अब्दुल कयूम डार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रदीप शर्मा, विक्रम रंधावा, अशोक भट्ट और जी.एल. रैना शामिल हैं।

जम्मू एवं कश्मीर के ऊपरी सदन विधान परिषद, छह सीटों के चुनाव
Jammu-and-Kashmir-Assembly

विपक्षी दलों से नामांकन-पत्र दाखिल करने वालों में बलबीर सिंह (कांग्रेस) और आगा सैयद महमूद (नेशनल कॉन्फ्रेंस) शामिल हैं। राज्य विधान परिषद (ऊपरी सदन) की छह सीटों के लिए मतदान 17 अप्रैल को होगा।

राज्य विधानसभा के 87 निर्वाचित और दो मनोनीत सदस्य विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान करते हैं। पीडीपी और भाजपा इस चुनाव को गठबंधन के तहत लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस एक-दूसरे को समर्थन दे रहे हैं।

विधानसभा में पीडीपी के 28 सदस्य हैं, जबकि इसकी सहयोगी भाजपा के 25 सदस्य हैं। मुख्य विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के राज्य विधानसभा में 15 सदस्य हैं और कांग्रेस के पास 12 विधायक हैं।

=>
=>
loading...