Entertainment

कलाकार नहीं, कला महत्वपूर्ण : शाहरुख

कलाकार, शाहरुख खान, अभिनेता, निर्देशक, समर खान, रॉयल स्टैग, मेगा म्यूजिक, किताब '25 ईयर्स ऑफ ए लाइफ'Shahrukh-Khan
कलाकार, शाहरुख खान, अभिनेता, निर्देशक, समर खान, रॉयल स्टैग, मेगा म्यूजिक, किताब '25 ईयर्स ऑफ ए लाइफ'
Shahrukh-Khan

मुंबई| अभिनेता शाहरुख खान मानते हैं कि कलाकार नहीं, कला महत्वपूर्ण है। शाहरुख ने निर्देशक समर खान द्वारा लिखित उनकी जीवनी के विमोचन के मौके पर कहा, “एक कलाकार पानी की तरह होता है..उसे रंग और आकार में ढल जाना चाहिए। मैं मानता हूं कि कला महत्वपूर्ण होती है, कलाकार नहीं।

मुझे लगता है कि मैं उस शुद्धता को कायम रख सकता हूं। वह शुद्धता तभी कायम रहेगी, जब मैं यह मानूंगा कि मुझसे ज्यादा मेरी कला महत्वूपर्ण है।”

उन्होंने कहा, “मैं अपने सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे वह बनाया जो आज मैं हूं। मैं साथ ही रॉयल स्टैग, मेगा म्यूजिक, समर और इस किताब से जुड़े सभी को धन्यवाद देता हूं।”

किताब का शीर्षक ’25 ईयर्स ऑफ ए लाइफ’ है। इसमें बॉलीवुड में शाहरुख की सफल यात्रा की रोचक घटनाओं को शामिल किया गया है।

समर खान ने कहा, “यह किताब, मेरे लिए एक अलग अंदाज से शाहरुख की कहानी कहने का एक अच्छा मौका था। मैं इसमें सहयोग देने वाले सभी को धन्यवाद देता हूं।”

=>
=>
loading...