Business

कच्चे तेल की कीमत 54.26 डॉलर प्रति बैरल

कच्चे तेल की कीमत, 48.62 डॉलर प्रति बैरल, भारतीय बास्केटCrude-Oil

Crude-Oil

नई दिल्ली | भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत मंगलवार को 54.26 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह सोमवार को दर्ज कीमत 53.78 डॉलर प्रति बैरल से अधिक है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा बुधवार को यह जानकारी दी गई।

भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत रुपये के संदर्भ में मंगलवार को बढ़कर 3692.35 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि सोमवार को यह 3665.58 रुपये प्रति बैरल थी। रुपया मंगलवार को मजबूत होकर 68.05 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि सोमवार को यह 68.16 रुपये प्रति डॉलर था।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht