लखनऊ

कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

लखनऊ, पूर्वोत्तर रेलवे, सी.पी. चौहानIndian-railway

 

लखनऊ, पूर्वोत्तर रेलवे, सी.पी. चौहान
Indian-railway

लखनऊ । प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी और आरक्षण कंफर्म हो जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी सी.पी. चौहान ने बताया कि 12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 19 नवंबर को मंडुवाडीह से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया गया।

उन्होंने कहा कि 12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस में 20 नवंबर को नई दिल्ली से शयनयान श्रेणी का एक कोच, 15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 20 नवंबर को लखनऊ जंक्शन से शयनयान श्रेणी का एक कोच, 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस में 21 नवंबर को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक कोच, 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस में 21 नवंबर को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच, 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस में 22 नवंबर को शालीमार से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht