International

ओबामा से वेनेजुएला के खिलाफ शासकीय आदेश हटाने की अपील

a11b78a62ada204f09d6d63b750387c0

काराकास| वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस माडुरो ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से आग्रह किया है कि उनके देश के खिलाफ सुरक्षा खतरे को लेकर जारी शासकीय आदेश रद्द किया जाए। माडुरो ने कहा, यह एक क्रूरता है जिसे मैं उम्मीद करता हूं कि ओबामा अपने पद से हटने के पहले सुधार लेंगे। उन्होंने अपनी सरकार की अमेरिका के साथ कूटनीतिक रिश्ता बेहतर करने की इच्छा दोहराई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति को सीधे संबोधित एक संदेश में माडुरो ने कहा है कि अहंकार, आक्रामकता और नकारात्मक विरासत के बावजूद राष्ट्रपति बराक ओबामा यदि जिस शासकीय आदेश में हमारे प्यारे देश को खतरा बताया गया है यदि आप में उस पर रद्द करने के लिए हस्ताक्षर करने का साहस है तो आप वेनेजुएला की सराहना और आदर पा सकते हैं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar