Regional

ओडिशा विधानसभा में जयललिता को श्रद्धांजलि, कार्यवाही स्थगित

ओडिशा, विधानसभा, जयललिताओडिशा विधानसभा

 

ओडिशा, विधानसभा, जयललिता
ओडिशा विधानसभा

भुवनेश्वर,| ओडिशा विधानसभा में मंगलवार को तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। जयललिता का सोमवार रात को निधन हो गया।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक संदेश पढ़ा। उन्होंने कहा, “उनका (जयललिता) निधन राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है। ओडिशा के लोग इस दुख की घड़ी में तमिलनाडु के लोगों के साथ एकजुट खड़े हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।”

पटनायक ने कहा कि जयललिता जनता की प्रिय नेता थीं और अपने प्रशासनिक और राजनीतिक कौशल के लिए मशहूर थीं।विपक्ष के नेता नरसिंह मिश्रा ने कहा कि उनका निधन तमिलनाडु और देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

=>
=>
loading...