Jobs & Career

एम्स में 59 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए करें आवेदन

एम्स भुवनेश्वर, 59 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए करें आवेदनaiims bhubaneswar

आवेदन की अंतिम तिथि पांच मई

नई दिल्ली। भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 59 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नियुक्तियां संस्थान के विभिन्न विभागों में की जाएंगी। इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

एम्स भुवनेश्वर, 59 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए करें आवेदन
aiims bhubaneswar

यह भी पढ़ें- चिकित्सा विज्ञान संस्थान भी शुरू करेगा आईआईटी खडग़पुर

विभाग के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण

-एनाटॉमी, पद : 01 (एसटी)

-बायोकेमिस्ट्री, पद : 01 (ओबीसी)

-पैथोलॉजी/ लैब मेडिसिन, पद : 01 (अनारक्षित)

-माइक्रोबायोलॉजी, पद : 01 (ओबीसी)

-फॉरेंसिक मेडिसिन/ टॉक्सिकोलॉजी, पद : 01 (ओबीसी)

-पीडियाट्रिक्स, पद : 01 (एसटी)

-जनरल सर्जरी, पद : 01 (अनारक्षित)

-ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित)

-ईएनटी, पद : 01 (अनारक्षित)

-डेंटिस्ट्री, पद : 01 (अनारक्षित)

-ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक, पद : 01 (अनारक्षित)

-न्यूरोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)

-नेफ्रोलॉजी, पद : 01 (एससी)

-पल्मोनरी मेडिसिन, पद : 01 (अनारक्षित)

-सर्जरी, पद : 01 (ओबीसी)

-सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित)

-बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी, पद : 01 (एससी)

-पीडियाट्रिक सर्जरी, पद : 01 (एससी)

-न्यूक्लियर मेडिसिन, पद : 01 (ओबीसी)

-डर्मेटोलॉजी, पद : 03 (अनारक्षित-1)

-साइकाइट्री, पद : 02 (अनारक्षित-1)

-ऑर्थोपीडिक्स, पद : 02 (अनारक्षित-1)

-ऑप्थाल्मोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित-01)

-रेडियो डायग्नोसिस, पद : 03 (ओबीसी-1)

-एनेस्थीसियोलॉजी, पद : 03 (अनारक्षित-2)

-कार्डियोथोरेसिस सर्जरी, पद : 02 (अनारक्षित-01)

-सर्जिकल गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित-01)

-जनरल मेडिसिन, पद : 04 (अनारक्षित-01)

-यूरोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित-01)

-ट्रॉमा एंड इमरजेंसी, पद : 09 (अनारक्षित-04)

-नर्सिंग, पद : 04 (अनारक्षित-03)

योग्यता (मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए)

-किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो। संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री प्राप्त हो।

-संबंधित स्पेशिएलिटी में तीन साल शोध या शिक्षण का अनुभव हो।

योग्यता (सुपर स्पेशिएलिटी विषयों के लिए)

संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी/ एमएस के बाद दो/ तीन/ पांच वर्षीय डीएम या एमसीएच की डिग्री हो। दो या पांच वर्षीय एमडी/ एमसीएच के बाद शोध या शिक्षण में एक साल का अनुभव हो। तीन वर्षीय डीएम/ एमसीएच डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों के लिए अनुभव जरूरी नहीं है।

योग्यता (नॉन मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए)

-संबंधित विषय में एमएससी और पीएचडी की डिग्री हो। इसके अलावा संबंधित विषय में तीन वर्ष शोध/ शिक्षण का अनुभव हो।

योग्यता (नर्सिंग के लिए)

-नर्सिंग में मास्टर डिग्री हो। नर्स मिडवाइफ के तौर पर पंजीकरण हो।

-पांच साल का अनुभव हो। इसमें से दो साल का अनुभव शिक्षण से संबंधित होना चाहिए।

अधिकतम आयु (सभी पद) : 50 वर्ष।

वेतनमान (सभी पद) : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 8000 रुपये। नर्सिंग विभाग के लिए ग्रेड पे 6600 रुपये होगा।

सूचना (सभी पद)

-अधिकतम आयु, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव का आकलन 23 अप्रैल 2017 को आधार मानकर किया जाएगा।

-अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

प्राप्त आवेदनों के आधार पर संस्थान एक तय संख्या में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा। फिर शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

-अनारक्षित और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये।

-इसका भुगतान इंटरनेट बैंकिंग या एनईएफटी के माध्यम से करना होगा। भुगतान का विकल्प ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होगा।

भुगतान के लिए जरूरी विवरण

-अकाउंट नंबर : 557820110000006

-बैक का नाम : बैंक ऑफ इंडिया

-एमआईसीआर कोड : 75101301

-आईएफएससी कोड : BKID0005578

-एससी, एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 05 मई 2017

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें-

फोन : 0674-2476731/ 8658263595

ई-मेल : recruitment@aiimsbhubaneswar.edu.in

=>
=>
loading...