NationalRegional

उमर खालिद को लेकर आइसा और एबीवीपी में मारपीट

अफजल गुरु, जेएनयू छात्रसंघ, एबीवीपी, उमर खालिदUmar khalid
अफजल गुरु, जेएनयू छात्रसंघ, एबीवीपी, उमर खालिद
Umar khalid

नई दिल्ली। अफजल गुरु की बरसी पर कार्यक्रम को लेकर चर्चा में आए जेएनयू छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष कन्हैया के साथ उमर खालिद एक बार फिर सुर्खियों में है। उसे कल रामजस कॉलेज के एक सेमिनार में बोलने के लिए बुलाया गया था। कल एबीवीपी के छात्रों ने इसका विरोध किया और मारपीट भी हुई।

रामजस कॉलेज में एबीवीपी और आइसा के छात्रों के बीच जमकर मारपीट और तनाव के बाद कॉलेज को खाली करा लिया गया है। कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है।

दरअसल मंगलवार को रामजस कॉलेज में हुई मारपीट के विरोध में आज कॉलेज से आइसा के छात्र मार्च निकाल रहे थे। तभी एबीवीपी के छात्र वहां पहुंच गए और उन्होंने न सिर्फ इसे रुकवा दिया बल्कि रामजस कॉलेज को भी बंद करवा दिया।

फ़िलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जो टीचर्स प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहे थे वो प्रिंसिपल से मिलने पहुंचे है। आइसा स्टूडेंट और कॉमन टीचर्स फ्रंट कल उमर खालिद को नहीं बोलने देने के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे जिन्हें रोका गया।

 

 

=>
=>
loading...