Uttar Pradeshलखनऊ

उप्र में विस चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ शुरू

लखनऊ, उत्तर प्रदेश, विधानसभाUttar pradesh

 

  लखनऊ, उत्तर प्रदेश, विधानसभा
Uttar pradesh

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस भी चुनाव तैयारियों में जुट गई है। आयोग का डंडा चलने से पहले ही पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है। गैर जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए बाकायदा अभियान भी चलाया गया।

गृह विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अब रोज कोई न कोई अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ-साथ पुलिस ने पूरे प्रदेश में तलाशी अभियान भी तेज कर दिया है।

बयान में बताया गया है कि प्रदेश में सिनेमा हॉल, मॉल व मल्टीप्लेक्स की तलाशी ली गई। इस दौरान वाराणसी जोन में 212, लखनऊ जोन में 8, गोरखपुर जोन में 189, इलाहाबाद जोन में 75, कानपुर जोन में 103, आगरा जोन में 106 व मेरठ जोन में 75 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।

इससे पहले 23 दिसंबर रात 8 बजे से 12 बजे के बीच संदिग्ध वाहनों की जांच की गई थी। इस दौरान सभी आठों जोन में 815 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था। तीन सवारी वाले 17734 दोपहिया वाहनों की तलाशी ली गई। सैकड़ों वाहनों से काले शीशे और अवैध लाल-नीली बत्तियां उतारी गईं।

=>
=>
loading...