Uttar Pradesh

उप्र में तेज धूप, तापमान में इजाफा

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ, तेज धूप तापमान में इजाफा, पहाड़ों पर बर्फबारी खत्मsunlight weather in up
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ, तेज धूप तापमान में इजाफा, पहाड़ों पर बर्फबारी खत्म
sunlight weather in up

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित राज्य के अन्य जिलों में सोमवार सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में किसी तरह के खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी। पहाड़ों पर बर्फबारी खत्म होने से मैदानी इलाकों में अब तेजी से तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी।

गुप्ता ने बताया कि सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, कानपुर का 13.2 डिग्री, गोरखपुर का 14.3 डिग्री और इलाहाबाद का 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

=>
=>
loading...