Uttar Pradesh

उप्र : मंत्री शहिद पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

 

Shahid-manjoor

मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के और किठौर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के खिलाफ थाना गंगानगर पर बुधवार रात आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया। तीन बार किठौर विधानसभा सीट से विधायक शाहिद मंजूर पर बिना अनुमति के थाना गंगानगर क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने और साइकिल वितरण का आरोप है।

बिना अनुमति के चुनावी कार्यक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां मंत्री तो मौजूद नहीं थे, लेकिन चुनावी सभा का सामान जरूर मिला। पुलिस ने सामान जब्त कर लिया, साथ ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि बाद में राजनीतिक दबाव के चलते दोनों को छोड़ दिया गया। मामले की जांच के लिए संबंधित आर ओ संतोष बहादुर सिंह ने थानेदार को नोटिस जारी किया गया। साथ ही उनका स्पष्टीकरण भी मांगा गया कि अगर कोई चुनावी सभा हुई थी तो उन्होंने क्या कार्रवाई की है। उसके बाद गंगानगर में चुनावी सभा बिना अनुमति के होने की रिपोर्ट दी, जिस पर प्रशासन की तरफ से आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar