Top NewsUttar Pradesh

उप्र के 46 क्षेत्रों में उर्दू में भी रहेगी मतदाता सूची

up logo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कुल 403 सीटों में से 46 के लिए उर्दू में भी मतदाता सूची बनाई जाएगी। प्रदेश के 22 जिलों की इन 46 सीटों पर यह मतदाता सूची हिंदी की मतदाता सूची के अतिरिक्त होगी। 

निर्वाचन आयोग मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में उर्दू भाषा को ध्यान में रखते हुए यह मतदाता सूची जारी करता है, ताकि उर्दू जानने वाले मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में परेशानी का सामना न करना पड़े। यह मतदाता सूची भी हिंदी की मतदाता सूची के साथ ही 12 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी।

दरअसल, प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा चुनावों में हिंदी के साथ ही उर्दू में भी मतदाता सूची तैयार कराई जाती है। यह मतदाता सूची मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के लिए बनाई जाती है, ताकि यदि कोई मतदाता हिंदी के बजाय उर्दू की जानकारी रखता है, तो उसे अपना नाम सूची में तलाशने में परेशानी न हो और वह आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

इस बार के विधानसभा चुनाव में उर्दू की मतदाता सूची प्रदेश के 46 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रकाशित कराई जाएगी। इनमें तीन विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन विधानसभा सीटों में सहारनपुर जिले की 03-सहारनपुर नगर, 04-सहारनपुर व 07-गंगोह, शामली की 08-कैराना, 14-मुजफ्फरनगर सीट, बिजनौर की 17-नजीबाबाद, 18-नगीना (सु), 19-बढ़ापुर, 20-धामपुर, 21-नहटौर (सु), 22-बिजनौर, 23-चांदपुर, 24-नूरपुर, मुरादाबाद जिले की 26-ठाकुरद्वारा, 27-मुरादाबाद ग्रामीण, 28-मुरादाबाद नगर, 29-कुन्दरकी, 30-बिलारी, संभल जिले की 31-चन्दौसी (सु), 32-असमोली, 33-संभल, रामपुर जिले की 34-स्वार, 35-चमरौआ, 37-रामपुर, अमरोहा जिले की 40-नौगावां सादात, 41-अमरोहा, मेरठ जिले की 47-मेरठ कैण्ट, 48-मेरठ, 49-मेरठ दक्षिण, हापुड़ की 60-गढ़ मुक्तेश्वर, अलीगढ़ की 75-कोल, 76-अलीगढ़, फिरोजाबाद की 97-फिरोजाबाद, बदायूं की 115-बदायूं, बरेली जिले की 124-बरेली, 125-बरेली छावनी, पीलीभीत की 127-पीलीभीत, शाहजहांपुर की 135-शाहजहांपुर, लखनऊ जिले की 171-लखनऊ पश्चिम व 174-लखनऊ मध्य, कानपुर नगर की 213-सीसामऊ, 214-आर्यनगर, अम्बेडकरनगर की 278-टाण्डा, बहराइच की 286-बहराइच, संतकबीरनगर जिले की 313-खलीलाबाद तथा मऊ जिले की 356-मऊ विधानसभा सीट शामिल हैं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar