Uttar Pradeshमुख्य समाचार

उप्र के रण में भाजपा ने उतारी मंत्रियों की फौज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रण में चार चरण का मतदान हो चुका है और अभी तीन चरण बाकी हैं। यह तीनों चरण पूर्वाचल में होने हैं, लिहाजा भाजपा ने अपने केन्द्रीय मंत्रियों की फौज यहां उतार दी है।
गृह मंत्री राजनाथ और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत आधा दर्जन मंत्रियों की जनसभाएं शनिवार को होनी है।

राजनाथ सबसे पहले बस्ती जिले की हरैया विधानसभा में जनसभा करेंगे उसके बाद फैजाबाद की गोसाईगंज विधानसभा, बलरामपुर की उतरौला विधानसभा, बहराइच जिले की पयागपुर व महसी विधानसभा समेत पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त नितिन गडकरी देवरिया की बरहज विधानसभा, आजमगढ की फूलपुर पवई विधानसभा समेत बलिया फेफना विधानसभा में जनसभाएं करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र भी संतरविदासनगर जिले की भदोही, मिजार्पुर की मझवां विधानसभा, चन्दौली मुगलसराय समेत गाजीपुर जिले की जंगीपुर विधानसभा में सभाएं करेंगे। वहीं भाजपा की फायर ब्राण्ड नेत्री उमा भारती फैजाबाद और बहराइच में जनसभओं को संबोधित करेंगी। लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ी केन्द्रीय मंत्री स्मिृति ईरानी अमेठी में तीन जनसभा करेंगी। इसके अतिरिक्त साध्वी निरंजन सुल्तानपुर और भदोही में, मनोज सिन्हा गाजीपुर में जनसभा करेंगे।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar