Regional

उत्तर प्रदेश में ‘एंटी शराब स्क्वाड’ बने : तेजस्वी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय जनता दल, राजद, उत्तर प्रदेश, तेजस्वी, बिहार, 'एंटी शराब स्क्वाड'

पटना | बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में शराबबंदी लागू करने की मांग की।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय जनता दल, राजद, उत्तर प्रदेश, तेजस्वी, बिहार, 'एंटी शराब स्क्वाड'

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में शराबबंदी लागू करने की मांग करते हुए कहा किशराब तन-मन के साथ-साथ समाज और देश को दूषित करती है। उन्होंने आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में ‘एंटी दारू (शराब) स्क्वाड’ बनाने की जरूरत बताई।

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी ने संन्यासियों के कार्यो की याद दिलाते हुए कहा, “धर्म-कर्म की बात करने वाले योगी, संन्यासी सदा नशा के विरुद्ध रहते हैं। शराब तो गुटखा और पान से ज्यादा खतरनाक है।” उल्लेखनीय है कि बिहार भाजपा के नेताओं ने बिहार सरकार से राज्य में महिलाओं और लड़कियों की हिफाजत के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ बनाने और अवैध बूचड़खानों को बंद कराने की मांग की है।

=>
=>
loading...