InternationalTop News

इस्लामाबाद में 3 भारतीय अधिकारी अवांछित घोषित

पाकिस्तान प्रशासन, इस्लामाबाद, भारतीय उच्चायोग, 3 भारतीय अधिकारी, भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ और खुफिया ब्यूरोindian embassy in pakistan
पाकिस्तान प्रशासन, इस्लामाबाद, भारतीय उच्चायोग, 3 भारतीय अधिकारी, भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ और खुफिया ब्यूरो
indian embassy in pakistan

इस्लामाबाद| पाकिस्तान प्रशासन ने मंगलवार को भारतीय उच्चायोग के तीन अधिकारियों को अवांछित घोषित कर दिया। उन पर जासूसी का आरोप लगाया गया है। अधिकारी अपने देश के लिए रवाना हो गए हैं।

‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को चार अन्य अधिकारी भी वाघा सीमा के रास्ते भारत के लिए रवाना होंगे। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के सात अधिकारियों को जासूसी के आरोप में निष्कासित किया है।

सूत्रों के मुताबिक, तीन अधिकारी प्रथम वाणिज्यिक सचिव अनुराग सिंह, विजय कुमार वर्मा और मंधावन नंद कुमार सुबह नौ बजे इस्लामाबाद हवाईअड्डे से रवाना हो गए।

कूटनीतिक सूत्रों ने बताया कि पहले वे रविवार को रवाना होने वाले थे, लेकिन दस्तावेज पूरे न होने के कारण उनकी यात्रा टल गई थी।

समाचार पत्र के अनुसार, राजेश कुमार अग्निहोत्री, बलबीर सिंह, अमरदीप सिंह भट्टी, जिया बालिन और धर्मेद्र सोढी सड़क मार्ग से रवाना होंगे।

पाकिस्तान ने भारतीय अधिकारियों पर भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ और खुफिया ब्यूरो के लिए काम करने का आरोप लगाया है।

=>
=>
loading...