International

इराकी सैनिकों, अर्धसैनिक बलों ने मोसुल को चारो तरफ से घेरा

GTY_iraqi_soldiers_kab_150213

मोसुल| इराकी सुरक्षा बलों और उनकी सहयोगी अर्धसैनिक इकाइयों ने बुधवार को मोसुल शहर को पूरी तरह से घेर लिया। जवानों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकियों को मोसुल के अंदर और बाहर के इलाके से हटाने का अपना अभियान जारी रखा।

इराकी संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के जारी बयान के हवाले से कहा कि शिया बाहुल्य हशद शाबी सैन्य इकाइयों ने आईएस के कब्जे वाले तल अफार के पश्चिम में कब्जा जमाया है। यह मोसुल से 70 किमी पश्चिम में है। इसके तहत छह गांवों को कब्जे में लेकर तल अफार और पास के कस्बे सिंजार के मुख्य मार्ग को कब्जे में ले लिया गया है।

बयान में कहा गया है कि इस कार्रवाई में हशद शाबी इकाइयों को मोसुल के पश्चिम तरफ से आईएस की आपूर्ति को रोकने में मदद मिली है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar