International

इराकी सुरक्षाबलों ने मोसुल के दक्षिण से आईएस को खदेड़ा

मोसुल में इराकी सुरक्षाबल, आईएस आतंकवादी, लेफ्टिनेंट जनरल अबुल-आमिर यारल्लाहiraqi army in mosul
मोसुल में इराकी सुरक्षाबल, आईएस आतंकवादी, लेफ्टिनेंट जनरल अबुल-आमिर यारल्लाह
iraqi army in mosul

मोसुल। इराकी सुरक्षाबलों ने मोसुल के दक्षिण में आखिरी कस्बे पर दोबारा नियंत्रण स्थापित करने के बाद उत्तर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों का युद्ध जारी है।

संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के लेफ्टिनेंट जनरल अबुल-आमिर यारल्लाह ने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों के साथ लड़ाई के बाद इराकी सेना और संघीय पुलिस ने मोसुल से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हम्माम अल-अली शहर में प्रवेश किया।

याराल्लाह के मुताबिक, सैनिकों ने दोपहर के आसपास स्थानीय इमारतों पर पुन: कब्जा कर उन पर झंडा फहराया। सैनिकों द्वारा यह ऑपरेशन खत्म कर लेने के बाद भी कुछ शहरों में आईएस के आतंकवादियों के साथ छिटपुट झड़पें जारी रहीं। उन्होंने यह भी बताया कि सैनिकों ने कई बारूदी सुरंगों को नेस्तनाबूद करना शुरू करने के साथ ही आतंकवादियों के साजिश को भी नाकाम किया।

=>
=>
loading...