Entertainment

इरफान ने लोगों से अंगदान का आग्रह किय |

नई दिल्ली, अभिनेता इरफान खान, अंगदान, भारतीयइरफान
 नई दिल्ली, अभिनेता इरफान खान, अंगदान, भारतीय
इरफान

नई दिल्ली| अभिनेता इरफान खान ने लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करने के मकसद से एनडीटीवी-फोर्टिस ‘मोर टू गिव’ दौड़ को भारतीय अंगदान दिवस के मौके पर हरी झंडी दिखाकर रविवार को रवाना किया। इरफान इस साल की शुरुआत में पेश हुए एनडीटीवी-फोर्टिस ‘मोर टू गिव’ अभियान के ब्रांड एंबेसडर हैं। इस अभियान में पैरालम्पिक में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक भी शामिल हुईं।

इरफान ने अपने बयान में कहा, “मेरे रिश्तेदारों को इस समस्या से जूझना पड़ा है। मेरे भतीजे की पत्नी को भी अंग काम नहीं करने संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा। कृपया अंग दान करें और किसी को जीवन जीने का मौका दें।”

आयोजकों ने देश हित में अंगदान के प्रति सकारात्मक प्रभाव के लिए यह आयोजन किया। इसका मकसद देश भर में लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करना है।दीपा मलिक ने इरफान जैसी हस्ती के इस प्रचार अभियान से जुड़ने से जागरूकता फैलने की उम्मीद जताई है।

चार महीनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत गुरुग्राम, मुंबई, मोहाली, चेन्नई और दिल्ली जैसे शहरों में दौड़ आयोजित होंगे। इसमें छात्र से लेकर बड़े अधिकारी तक शामिल होंगे।

 

 

=>
=>
loading...