Sports

इंडियन ओपन के क्वालीफिकेशन में हारी अश्विनी-रेड्डी की जोड़ी

नई दिल्ली| भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी रसिका राजे, परदेशी श्रेयंसी, साई उत्तेजिता और अनुरा प्रभुदेसाई ने मंगलवार को इंडियन ओपन के लिए क्वालीफाई कर लिया। लेकिन, भारत को टूर्नामेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में बड़ा झटका लगा है। मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है।

पुरुष खिलाड़ियों में आदित्य जोशी तथा हर्षिल दानी को हार का सामना करना पड़ा है। मिश्रित युगल में भारत की अश्विनी-रेड्डी की स्टार जोड़ी मुख्य ड्रॉ में जगह बना पाने में सफल नहीं हो पाई। उन्हें इंग्लैंड की मार्कस इलिस और लॉरेन स्मिथ की जोड़ी ने पहले मैच में 17-21, 18-21 से मात दी।

रसिका, श्रेयंसी, उत्तेजिता और अनुरा ने मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। रसिका ने हमवतन अमोलिका सिंह सिसोदिया को 21-11, 15-21, 21-9 से मात दी और फिर अकार्षी कश्यप को सीधे सेट में 21-18, 21-16 से हराया।

श्रेयंसी को पहले मैच में वॉकओवर मिला। दूसरे मैच में उन्होंने वेदेही चौधरी को 21-12, 18-21, 21-10 से मात दी। वहीं उत्तेजिता को अपने दोनों मैच जीतने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आई। उन्होंने अपने पहले मैच में ललिता दहिया को 21-12, 21-12 से मात दी। वहीं दूसरे मैच में दिपाली गुप्ता को 21-7, 21-8 से हराया।

प्रभुदेसाई ने पहले मैच में इरा शर्मा को 21-14, 21-13 से मात दी। उन्होंने दूसरे मैच में इंडोनेशिया की रुमाटे वेबरिनिका पर सीधे गेमों में 21-13, 21-14 से जीत दर्ज की। पूर्व जूनियर नंबर एक आदित्य क्वालीफाइंग दौर से आगे नहीं जा पाए। उन्हें पहले मैच में ही जापान के केंटा निशिमोटो को 14-21, 11-21 से मात दी।

हर्षिल को हमवतन राहुल यादव ने पहले मैच में 21-12, 15-21, 12-21 से शिकस्त दी। हालांकि राहुल दूसरा मैच जीत नहीं सके। उन्हें जापान के निशिमोटो ने आसान मुकाबले में 6-21, 12-21 से मात दी।

महिला युगल में महिमा अग्रवाल और के.मनीषा ने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। उन्होंने पहले मैच में स्मृति नागारकोटी और पारसा नकवी की जोड़ी को 21-11, 21-16 से मात दी। वहीं दूसरे मैच में अंटो अग्ना और स्नेहा सांथिलाल की जोड़ी को 21-18, 21-15 से मात दी।

सात्विक साईराज और मनीषा की जोड़ी भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उन्हें दूसरे मैच में कोरिया की जाए हान किम और ली सो ही की जोड़ी को 9-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar