Sports

इंग्लैंड व स्पेन के बीच दोस्ताना मुकाबला 2-2 से ड्रॉ

इंग्लैंड, स्पेन, लंदन, वेम्बले स्टेडियम, अंतर्राष्ट्रीय, फुटबाल टीम, गैरेथ साउथगेटvemble stadium
इंग्लैंड, स्पेन, लंदन, वेम्बले स्टेडियम, अंतर्राष्ट्रीय, फुटबाल टीम, गैरेथ साउथगेट
                                               vemble stadium

लंदन| इंग्लैंड और स्पेन के बीच लंदन के वेम्बले स्टेडियम में खेल गया अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। इस मैच के ड्रॉ होने के साथ ही इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के अस्थायी कोच गैरेथ साउथगेट के स्थायी रूप से कोच बनने की संभावनाएं खत्म होती नजर आ रही हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस्को की ओर से इंजुरी टाइम में किए गए गोल की बदौलत स्पेन का इंग्लैंड के साथ मुकाबला 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मुकाबले के पहले हाफ के नौवें मिनट में ही एडम लैलाना ने इंग्लैंड के लिए गोल किया और टीम को स्पेन पर 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद जेमी वार्डी ने 48वें मिनट में दूसरा गोल दागकर स्कोर 2-0 किया।

स्पेन के लिए मुकाबले की तय समाप्ति से एक मिनट पहले लागो एस्पास (89वें मिनट) ने गोल दागकर खाता खोला। इस्को ने इंजुरी टाइम में गोल दागकर स्पेन को इंग्लैंड के खिलाफ हार की मार से बचाते हुए मुकाबला ड्रॉ कर दिया।फुटबाल एसोसिएशन को सैम एलार्देसे के इस्तीफे के बाद चार मैचों के लिए अस्थायी रूप से इंग्लैंड की टीम के कोच बनाए गए साउथगेट के पद को स्थायी करने के बारे में फैसला करना है।

=>
=>
loading...