लखनऊ

आज़म के खिलाफ बोलने पर विभागीय कार्यवाही शुरू

अमिताभ ठाकुर, गृह मंत्रालय, भारत सरकारamitabh-thakur
अमिताभ ठाकुर, मंत्री आज़म खान, वाल्मीकि बस्ती को हटवाने, डॉ नूतन ठाकुर
amitabh-thakur

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर पर 13 मार्च 2016 को अपनी पत्नी एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर के साथ वाल्मीकि बस्ती, रामपुर जा कर मंत्री आज़म खान द्वारा वाल्मीकि बस्ती को हटवाने के प्रयासों के खिलाफ वाल्मीकि समाज को संगठित रूप से लड़ने और मंत्री के खिलाफ लोगों को भड़काने के आरोप में विभागीय कार्यवाही शुरू किया है।

अमिताभ पर मंत्री आज़म के खिलाफ धर्म और जाति के नाम पर वाल्मीकि लोगों को भड़काने और इसे राज्य सरकार की आलोचना माने जाने का आरोप है।

इसे अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली के नियम 03 (आईपीएस अफसर से अपेक्षित आचरण के विपरीत) और नियम 07 (सरकार की आलोचना) माना गया है। मुलायम सिंह के खिलाफ आरोप लगाने के बाद यह अमिताभ के खिलाफ चौथी विभागीय कार्यवाही है।

=>
=>
loading...