Business

आरबीआई काउंटर पर बदले जाएंगे पुराने नोट

आरबीआई, नोटRBI

 

 आरबीआई, नोट
RBI

मुंबई | भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों की अदला-बदली आरबीआई के काउंटरों पर जारी रहेगी लेकिन व्यावसायिक बैंकों में इन्हें नहीं बदला जा सकेगा। आरबीआई ने कहा, “आरबीआई ने लोगों से कहा है कि 500 और 1,000 रुपये के नोटों को उनके काउंटर पर बदलवाया जा सकेगा।”

बयान के मुताबिक, “हालांकि, यह सुविधा अन्य व्यावसायिक बैंकों पर अब उपलब्ध नहीं होगी।” सरकार ने गुरुवार को तत्काल भाव से पुराने नोटों की अदला-बदली बंद कर दी थी। हालांकि, लोग 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को अपने बैंक खातों में जमा करा सकते हैं।

=>
=>
loading...