Sports

आईपीटीएल में इस साल नहीं खेलेगें सेरेना, रोजर

आईपीटीएल, सेरेना विलियम्स, रोजर फेडररSERENA -ROGER

 

 

 आईपीटीएल, सेरेना विलियम्स, रोजर फेडरर
SERENA -ROGER

नई दिल्ली | अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट- इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) के इस साल के संस्करण में स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और अमेरिका की महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स हिस्सा नहीं लेंगे। आईपीटीएल के संस्थापक और प्रबंध निदेशक महेश भूपति ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

अपने एक बयान में भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने कहा, “इस साल हमारे लिए कई चुनौतियां रही हैं। आशा है कि हम इन्हें पार कर पाएंगे।”

भूपति ने कहा, “भारत में वर्तमान की वित्तीय स्थिति और धन के व्यय की अनिश्चितता को देखते हुए मैंने इस स्थिति की जानकारी रोजर और सेरेना को दी। वह आईपीटीएल के पिछले दो सत्रों में काफी समर्थक रहे हैं। आशा है कि हम आगामी सालों में उन्हें टूर्नामेंट में वापस ला पाने में सक्षम रहेंगे।”

आईपीटीएल की शुरुआत 2014 में की गई थी और अब तक इसके दो संस्करणों का आयोजन हो चुका है। इसका प्रथम संस्करण इंडियन ऐसिस ने जीता था, वहीं दूसरे संस्करण के खिताब को सिंगापुर स्लेमर्स ने अपने नाम किया था।

=>
=>
loading...