SportsTop News

आईपीएल : पुणे ने स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा

आईपीएल का 10वां संस्करण, बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदाben stokes england cricketer
आईपीएल का 10वां संस्करण, बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा
ben stokes england cricketer

बेंगलुरु| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए बेंगलुरु में जारी खिलाड़ियों की नीलामी में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टोक्स की आधार कीमत दो करोड़ रुपये लगाई गई थी। इसके तहत, वह नीलामी के शुरुआती दौर में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

स्टोक्स के अलावा नीलामी के शुरुआती दौर में इयोन मोर्गन, पवन नेगी, एंजेलो मैथ्यूज और कोरे एंडरसन को आईपीएल की टीमों द्वारा खरीदा गया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनकी आधार कीमत में दो करोड़ रुपये में ही खरीदा है।

इसके साथ ही भारत के खिलाड़ी पवन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनकी आधार कीमत (30 लाख रुपये) से अधिक एक करोड़ रुपये, श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने उनकी आधार कीमत दो करोड़ रुपये और कोरे एंडरसन को भी उनकी आधार कीमत एक करोड़ रुपये में खरीदा।

दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को हो रही नीलामी के शुरुआती दौर में कई बड़े खिलाड़ियों को अब भी उनकी टीम का इंतजार है। इसमें इंग्लैंड के जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और भारत के इरफान पठान शामिल हैं।

=>
=>
loading...