Top NewsUttar Pradesh

अखिलेश ने पीएम मोदी को दी खुली बहस की चुनौती

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री को खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा कि विकास के मुद्दे पर समाजवादी किसी बहस के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा, “मैंने अपने कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास का काम किया है और प्रधानमंत्री जी ने सिर्फ मन की बात की है।” अखिलेश ने कहा, “चार चरणों के मतदान में सपा पहले स्थान पर है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री की भाषा बदल गई है और वह विकास की बातें छोडक़र कब्रिस्तान-श्मशान, रमजान और दीवाली के हवाले से भेदभाव फैलाने वाली बातें करने लगे हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश ने लोकसभा चुनाव मेंभाजपा और उनके सहयोगी दल को 73 लोकसभा सांसद दिए। लेकिन प्रदेश के विकास में इन सांसदों ने कोई योगदान नहीं किया और अगर कोई एक भी काम किया हो तो वह बताएं।”

अखिलेश ने प्रधानमंत्री को खुली बहस के लिए चुनौती दी है कि अगर वास्तव में उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास में सहयोग दिया है, तो मैं उनके साथ बहस करने के लिए तैयार हूं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar