Entertainment

सुभाष खास दोस्त थे : प्रमुदेवा

प्रमुदेवा, मित्र, सुभाष, मणिरत्नम, लेखक-निर्देशक, चेन्नई, मणिरत्नम प्रमुदेवा
प्रमुदेवा, मित्र, सुभाष, मणिरत्नम, लेखक-निर्देशक, चेन्नई, मणिरत्नम
प्रमुदेवा

चेन्नई| इस सप्ताह के मध्य हुई लेखक-निर्देशक के. सुभाष की दुखद मौत से हैरान अभिनेता-फिल्मकार प्रभुदेवा ने अपने मित्र को खास दोस्त की तरह याद करते हुए कहा कि उन्होंने तमिल फिल्म में साथ काम करने की योजना बनाई थी। सुभाष ने यहां बुधवार को अपने जीवन की अंतिम सांस ली।

प्रभुदेवा ने कहा, “मेरे पिता उन्हें मणिरत्नम की फिल्म से जानते थे। वह अच्छे दोस्त थे और यह अविश्वसनीय है कि वह अब नहीं हैं।”

सुभाष ने मणिरत्नम के सहायक के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्हें ‘सथरियण’, ‘ब्रम्मा’ और ‘पवित्र’ जैसी तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता है।वह ‘संडे’, ‘एंटरटेंमेंट’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी हिंदी फिल्मों पर काम कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, “वह मेरी अगली तमिल फिल्म की कहानी पर काम कर रहे थे। इसमें कार्थी और विशाल प्रमुख भूमिका में है। फिल्म पर काम जल्द शुरू होगा और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह इस पर काम करेंगे या नहीं।”

 

 

=>
=>
loading...