International

सिंगापुर को चीन ने दिया ‘एक चीन नीति’ का प्रस्ताव

विजन फॉर मैरिटाइम को-ऑपरेशन शीर्षक दस्तावेज, चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजना, तीन महासागरों से जुड़ा है चीन नीले आर्थिक मार्ग का प्रस्तावChina-Flag

 

बीजिंग, सिंगापुर, चीन, एक चीन नीति
China-Flag-

बीजिंग। चीन ने सोमवार को सिंगापुर के नौ बख्तरबंद वाहनों द्वारा कथित तौर पर ताइवान में सैन्याभ्यास करने के मद्देनजर सख्ती से ‘एक चीन नीति’ का पालन करने का आग्रह किया है। पिछले सप्ताह किए गए अभ्यास के बाद हांगकांग सीमा शुल्क अधिकारियों ने इन्हें जब्त कर लिया था। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “इस मामले पर चीनी पक्ष ने सिंगापुर के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया है।”

उन्होंने बताया कि चीन की मांग की है कि सिंगापुर हांगकांग के कानूनों का पालन और इस मामले से निपटने में हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन) की सरकार के साथ सहयोग करे। प्रवक्ता ने कहा, “हम सिंगापुर सरकार से सख्ती और ईमानदारी के साथ एक चीन नीति का पालन करने की मांग करते हैं।”

=>
=>
loading...