NationalTop News

सरकार का निर्णय भ्रष्टाचार मिटाने में मददगार होगा : शाह

Website-1463898087

नई दिल्ली| भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अवैध घोषित करने के नरेंद्र मोदी सरकार के निर्णय का समर्थन किया और कहा कि इससे भ्रष्टाचार मिटाने में मददगार होगा।

शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा के चंद मिनट बाद एक ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यह दिखाया है कि वह देश की जनता के प्रति बचनबद्ध हैं।”

उन्होंने कहा, “500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अवैध करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय से भ्रष्टाचार मिटाने में मदद मिलेगी।”

शाह ने कई सारे ट्वीट में कहा, “हम सभी अपने गौरवशाही देश के विकास में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के प्रयासों का समर्थन करें। मैं एक बार फिर उन्हें बधाई देता हूं।”

शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा वास्तव में भ्रष्टाचार, काला धन, हवाला और नकली नोटों के रैकेट को जड़ से मिटाने के लिए जरूरी है।”

भाजपा अध्यक्ष ने लिखा, “सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कठोर, मगर समय पर अनूठा कदम उठाने के लिए बधाई देता हूं।”

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar