Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 156 अंक नीचे

शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में तेजीbse

image_283532

मुंबई| देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को भी गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 156.13 अंकों की गिरावट के साथ 27,274.15 पर और निफ्टी 51.20 अंकों की गिरावट के साथ 8,433.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 35.27 अंकों की बढ़त के साथ 27,465.55 पर खुला और 156.13 अंकों या 0.57 फीसदी गिरावट के साथ 27,274.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,498.91 के ऊपरी और 27,193.61 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। आईटीसी (3.64 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.02 फीसदी), विप्रो (0.91 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.91 फीसदी) और ओएनजीसी (0.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सनफार्मा (7.41 फीसदी), डॉ. रेड्डी (5.67 फीसदी फीसदी), ल्युपिन (3.57 फीसदी), कोल इंडिया (3.44 फीसदी) और हीरोमोटरकोर्प (2.86 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 18.65 अंकों की बढ़त के साथ 8,503.60 पर खुला और 51.20 अंकों या 0.60 फीसदी गिरावट के साथ 8,433.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,504.00 के ऊपरी और 8,400.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 175.03 अंकों की गिरावट के साथ 12,839.53 पर और स्मॉलकैप 289.75 अंकों की गिरावट के साथ 12,877.48 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.41 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.66 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.31 फीसदी) में ही तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे स्वास्थ्य सेवाएं (4.16 फीसदी), रियल्टी (2.44 फीसदी), धातु (2.41 फीसदी), दूरसंचार (2.08 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.72 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 681 शेयरों में तेजी और 2,224 में गिरावट रही, जबकि 115 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar